Madhya Pradesh
कर्ज़ से परेशान युवक ने ज़हर खाया, वसूली वालों से परेशान था : ज़ंजीरवाला क्षेत्र की घटना
तहजीब काजी , तुकोगंज थाना प्रभारी
इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के जंजीर वाला चौराहा पर कर्ज से परेशान होकर युवक ने जहरीली वस्तु खाकर थाने पहुंचा जा हालत गंभीर होने पर पुलिसकर्मियों ने तत्काल उसे एमवायएच में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है।
इंदौर में कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या जैसे मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसा ही मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित जंजीरवाला चौराहे पर सुखलिया के रहने वाले उदय यादव नामक व्यक्ति जहरीली वस्तु खाकर थाने पहुंचा और लोगों से परेशान होने की बात कहता हुआ अचानक से गिर गया जिसे गंभीर हालत देखते हुए थाने पर मौजूद पुलिस बल द्वारा m.y. हॉस्पिटल लेकर पहुंचे घायल को भर्ती करा कर उपचार किया जा रहा है फ़िलहाल पुलिस घायल के क अनुसार मामले में जांच कर रही है।