Madhya Pradeshइंदौर
कल से दो दिन दूध समेत सब बंद, सिर्फ दवाई की दुकानें रहेंगी खुली, दो दिन बाद आलू प्याज जनता तक पहुंचाने के प्रयास रहेंगे, इन दो दिनों में पूरा इंदौर होगा सैनिटाइज़, जिसने नियम तोड़ा वो सीधे मैरिज गार्डन में बने जेल जाएगा
इंदौर। मीटिंग खत्म होते ही इंदौर कलेक्टर ने मीडिया से बात की और बताया किलॉ डाउन का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार कर अस्थाई जेलों में रखा जाएगा।
यह जेल किसी मैरिज गार्डन में बनाई जाएगी।
अगले 2 दिन दूध की सप्लाई भी प्रतिबंधित रहेगी
जरूरतमंद लोगों के लिए प्रशासन राशन के 10,000 किट तैयार करवा रहा हैं जिन्हें समाजसेवी संगठन की मदद से पहुंचाया जाएगा।