कलयुगी बाप बना रहा था 14 वर्षीय बेटी को हवस का शिकार, पड़ोसियों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले : इंदौर के राजेन्द्र नगर की घटना
अजय बाजपाई डीएसपी इंदौर
इंदौर – मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहा सौतेले पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।
मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के संजय गांधीनगर का है जहां दरिंदे पिता मुकेश सोलंकी ने अपनी ही 14 वर्ष बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि पीड़ित की मां से कुछ दिन पहले ही शादी की थी लेकिन उसकी नियत उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी पर थी बेटी को डरा धमका कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था जब आसपास के रहवासियों को यह बात पता चली तो उन्होंने तत्काल थाने पर ले जाकर मामले की जानकारी दी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।