कलयुगी भतीजों ने बुज़ुर्ग चाचा का अपहरण कर पत्थर से सर कुचला, पेट्रोल पंप कर्मचारी ने लाश देख पुलिस बुलाई, थाना शिप्रा क्षेत्र की घटना
राजेश प्रत्यकदर्शी , मोहन जाट थाना प्रभारी
इंदौर के समीप शिप्रा थाना क्षेत्र के ग्राम हतुनिया की पहाड़ी के पीछे एक बुजुर्ग व्यक्ति की उसके रिस्तेदारो ने ही देर रात घर से अपहरण करने के बाद बुजुर्ग का सर कुचलकर हत्या कर लाश को पहाड़ी के पीछे फेक कर आरोपी भाग निकले।
पास में ही पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले कमर्चारी ने खून से सनी लाश को देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की सुचना दी जिसके बाद पुलिस और एफएसएल के अधिकारी भी मोके पर पहुंचे थे। जहा मृतक के पास से मिले उसके मोबाईल और आईडी कार्ड के जरिये उसकी पहचान राजगढ़ निवासी गंगाराम चौहान के रूप में हुई हे जहा परिजनों ने देर रात राजगढ़ थाने में अपहरण की रिपोर्ट लिखवाई थी मृतक बेल का कारोबार करता था।
और उसी को लेकर उसके भतीजों से विवाद चल रहा था जिसको लेकर ये घटना को अंजाम दिया गया हे पुलिस ने शव को पोस्मॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया हे वही राजगढ़ पुलिस भी अपहरण करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही हे वही शिप्रा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हे।