कविराज सत्यनारायण सत्तन जी की प्रेस वार्ता खोदा पहाड़ निकली चुहिया
जैसी की उम्मीद थी , श्रीमती सुमित्रा महाजन जी का सत्तन जी के घर जाना और कुछ समय वार्तालाब करना। लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी को दखते हुए राजनीतिक पंडितो के हिसाब से सही भी है। आज प्रेस वार्ता में कविराज के शब्द बाण में वो धार नही थी। स्पस्टता के लिये प्रशिद्ध कविराज आज अपने तीखे तेवरों में नर्मता लिए ताई जी की बुलंदियों का सम्मान करते दिखे। अपने ही शब्दों को दोहराने में झिझकते रहे।
उन्होंने कहा bjp के प्लेटफार्म पर ही टिकट मांगूगा। ओर चार नाम भी है कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला,मालिनी गौड़,उषा ठाकुर,में पार्टी नही छोडूंगा न ही किसी दूसरे दल से चुनाब लड़ूंगा।उन्होंने कहा कि सुमित्रा जी से संघटन में कार्यकर्ताओं की अनदेखी के विषय मे बात हुई साथ ही विधायको को संघटन में पद देने का विरोध और विधानसभा में संघटन के पदों पर विधायक की रायशुमारी खत्म कर संघटन को निर्णय लेने की आवश्यकता को सुमित्रा जी को बताया जिसपर सुमित्रा जी ने भी समर्थन किया।
मीडिया ने सवाल किया कि आप स्पष्ट बताईये पार्टी अगर सुमित्रा जी को टिकट देगी तो आप निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा पार्टी से ही लड़ूंगा।