कहीं तब्लीग़ी जमात दिल्ली के तार इंदौर के कोरोना संक्रमित से तो नहीं जुड़े ? प्रशासन दिल्ली सरकार से संपर्क कर उन 1400 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री का अपडेट ले
डॉ सौरभ माथुर
इंदौर। (Tabligi Jamat Indore) शहर में फिस्फोटक तरीके से बढ़ते कोरोना के मामलों में जो पहले पांच मामले ऐ थे उसमे से मुस्लिम समुदाय की बुज़ुर्ग महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी हालाँकि उन्होंने 8 मार्च से लेकर 13 मार्च तक दो विवाह समारोह में जाने की बात की थी.
कल दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में मिले 1400 लोगों ने देश में हड़कंप मचा दिया , जिसमे से अधिकतर लोग धरम प्रचार के लिए पूरे देशभर में घूमे थे जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है , कहीं ऐसा तो नहीं की उन्हीं में से कोई इंदौर भी आया हो या उनके सीधे संपर्क में आने वाला शहर में घूमा हो।
इस शक के चलते प्रशासन को दिल्ली के प्रशासन से तुरंत संपर्क साध के उन सभी लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री जांच की जानकारी जुटानी चाहिए ताकि यदि ऐसा हुआ हो तो उसे तुरंत प्रथम सोर्स से ट्रैक कर वहीँ रोका जा सके।