Madhya Pradesh
कांग्रेस के नेता ताई के पक्ष में , ताई को टिकट ना देना इंदौर का अपमान ,गुरु शिष्य की परम्परा वाले देश मे किया गया अपमान।
इंदौर। कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने एक बार फिर चुनावी माहौल में रंग घोल दिया है ,और इस बार उन्होंने ताई का साथ देते हुए कहा है कि ताई को टिकट ना देना ताई का अपमान है , वहीं के के मिश्रा ने गुरु शिष्य का रिश्ता बताते हुए लालकृष्ण आडवाणी को जिस तरह से भाजपा ने दरकिनार कर दिया है इससे यह साबित होता है कि किस तरह से लोकसभा में अब कांग्रेस बीजेपी के ही मुद्दों पर अपना कटाक्ष सीधे-सीधे तौर पर कर रही है और आडवाणी को टिकट ना देना एक तरफ से गुरु का अपमान करना भी बताया है।