इंदौर
कार वाश पर हुआ भयानक हादसा, गाड़ी धोने के लिए कंप्रेसर में ज़्यादा हवा भारी तो हुआ धमाका, कर्मचारी की धज्जियां उड़ी, बॉम्बे हॉस्पिटल के पास हुआ हादसा
बाईट – गोविन्द जायसवाल, सर्विस सेंटर मालिक
इंदौर – इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में स्थित एक गाड़ी के सर्विस सेंटर पर दिल दहलाने वाला हदस सामने आया हे जहा सर्विस सेंटर में काम करने वाला विवेक जब गाडी वाश करने के कम्प्रेशर में हवा भर रहा था, तो उसी दौरान कंप्रेशर में ज्यादा हवा भर जाने के दौरान ब कम्प्रेशर फट गया जिससे की पास में खड़ा विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको अन्य कर्मचारियों द्वारा पास के बॉम्बे अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन उसी मौत हो गई फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की हे