Madhya Pradesh
किसान ऋण माफी के नाम पर धोका दे रही कमलनाथ सरकार, (भँवर सिंह शेखावत पूर्व विधायक वरिष्ट बीजेपी नेता मध्यप्रदेश)
बदनावर। शेखावत जी ने कहा कि 60 हज़ार करोड़ का किसान कर्जा माफ करना है बजट में 6 हजार करोड़ का बजट पास हुआ है। कैसे होगा किसानों का कर्ज माफ,अभी तक बेरोजगार युवाओं के बेरोजगारी भत्ता देने की कोई बात नही कर रही सरकार, ट्रांसफर का उद्योग फलफूल रहा है। प्रशासनिक कार्य ठप्प पड़ा है। अधिकारी को विश्वास नही उसका कब ट्रांसफर हो जाये।सहकारी बैंक ठप्प हो गयी है जिस अपैक्स बैंक को शिवराज सरकार ने 250 करोड़ के प्रॉफिट में छोड़ा था वो बैंक 20 करोड़ के घाटे में आ चुकी है पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर वायुसेना के हमले पर बोले शेखावत अगर पाकिस्तान ने अब कोई हिमाकत की तो खत्म हो जाएगा पाकिस्तान देश बदल चुका है अब देश की कमान नरेंद्र मोदीजी के हाथों में है। पाकिस्तान की किसी भी गलती का। मुहतोड़ जवाब देने देश की सेना तैयार है।