Madhya Pradesh
कुख्यात हथियार तस्कर और कैराना पुलिस के बीच मुठभेड़, तस्कर पुलिस की गोली से घायल भारी मात्रा में हथियार बरामद
शामली – कुख्यात असलाह तस्कर विक्की उर्फ़ बंटी हुआ पुलिस की गोली से लँगड़ा। इसके साथी रामकुमार उर्फ़ बहरा को भी पुलिस टीम ने रगड़ा इस शातिर असलाह स्मग्लर के क़ब्ज़े से तैयार हालत में 10 तमंचे तथा 02 पौनिया बंदूक़ें साथ ही दर्जनों ज़िन्दा कारतूस व खोखा कारतूस हुए हैं बरामद असलाह बनाने के कई उपकरण भी भारी संख्या में हुए हैं बरामद ये दोनों बदमाश दिल्ली, करनाल, पानीपत व मेरठ क्षेत्र में थे काफ़ी सक्रिय दिल्ली पुलिस के भी राडार पर थे ये शातिर बदमाश। धरपकड़ करने वाली टीम को एसपी ने 20 हज़ार के नक़द ईनाम से नवाज़ा।