केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किया 5 केवाईडी पंचायत भवन का लोकापर्ण
खाजूवाला (रामलाल लावा ) ग्राम पंचायत 5 केवाईडी में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शानिवार को ग्राम पंचायत में दो करोड़ से अधिक के विकास का लोकापर्ण किया। इस मौके पर मंत्री मेघवाल ने कहा कि पहले बैंक में पूरी राशि जमा करवाकर केसीसी का नवीनीकरण किया जाता था । लेकिन अब नवीनीकरण हर छह माह बाद बैक मे सिर्फ उस राशि का ब्याज भरकर किसान नवीनीकरण करवा सकता है । उन्होंने पाकिस्तान जाने वाले पानी पर बोलते हुए कहा कि भारत से पाकिस्तान पानी जा रहा है । उसे मोदी सरकार ने रोक लिया गया है उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से बांध बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है । अब पाक जाने वाले पानी पर अंकुश लगा कर सिचाई पानी को राजस्थान फीडर में डाला जाएगा और क्षेत्र की नहरों में आएगा इससे सीमावर्ती क्षेत्र अनूपगढ़ शाखा के किसानों को भविष्य में पेयजल और सिचाई पानी की कमी नही आएगी । उन्होंने कहा कि चलती हुई नहरों को ठीक करने की तकनीक पर काम कर रहे है। नहरों की मरम्मत के लिए अब नहरबदी की आवश्यता नही रहेगी । प्रधानमत्री आवास योजना के तहत ग्रामीणों को दिए जा रहे है । और राशि बढाकर डेढ़ लाख रुपये कर दी है केंद्रीय मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत 5 केवाईडी के 5 गांवों में सोर ऊर्जा की लाईट लगाने की धोषणा की गई । ग्राम पंचायत में विकास के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि रामा धाम मन्दिर 32 हेड के सौन्दर्यकरण के लिए जो पैसा लगेगा दिया जाएगा ।बाद मे पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि मैं बीकानेर से ही चुनाव लङूगा । वही मेरी कर्म भूमि है । इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने शहीद ओम प्रकाश बिश्नोई की धर्मपत्नी निर्मला बिश्नोई को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया । कार्यक्रम में सरपंच भारती देवी श्रवणडारा छोटूसिंह राठौड़ मांगीलाल राजेन्द्र बेनीवाल कुन्दनसिह गुलाम मुस्तफा पूर्व सरपंच हसराज मंडा जितेन्द्र थापन और धर्मपाल डारा भोजराज मेघवाल आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।