Madhya Pradesh
कैलाश जी ने चलते हुए रथ से सीधे दागा पाकिस्तान पर तीर , बोले : मोदी जी ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी, घर में घुस के ठोंका, फिर ठोंकेंगे
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अनंतचतुर्दशी की झांकी में चलते हुए रथ में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर जमकर साधा निशाना विजयवर्गीय ने कहा, मोदी जी ने पिछले दिनों ऐसा काम किया कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति की नींद उड़ा दी विजवर्गीय ने कहा हमने धारा 370 हटा दी सारी दुनिया के लिए पाकिस्तान की नींद उड़ा दी हमने, पहले दोस्ती का हाथ बढ़ाया था हमने, हमने कहा था दोस्ती कर लो यार,पाकिस्तान को दोस्ती समझ में नहीं आई फिर उसको घर में घुसकर ठोका फिर ठोकेंगे अगर पाकिस्तान गड़बड़ करेगा तो हम फिर ठोकेंगे क्योंकि हमने पहले ही कहा था दोस्ती कर लो उसने दोस्ती नहीं की हमने ठोक दिया
इस दौरान विजयवर्गीय ने भजन के माध्यम से पाकिस्तान तंज करते हुए कहा दिलबर के लिए दिलदार हैं हम दुश्मन के लिए तलवार है हम