कैलाश विजयवर्गीय पर सज्जन वर्मा का नया हमला, बोले : कैलाश विजयवर्गीय को रॉ और सीबीआई का अध्यक्ष बना दो, सूंघकर और खाने की स्टाइल से अपराधियों कि पहचान लेंगे वो
बाईट : सज्जन सिंह वर्मा, पीडब्ल्यूडी मंत्री मध्यप्रदेश
प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कैलाश विजयवर्गीय को लेकर बयान
नरेंद्र मोदी से मेरा यही कहना है करोड़ों अरबों रुपए खर्च कर वीआईपी सिक्योरिटी पर क्यों खर्च किया जा रहा है कैलाश विजयवर्गीय को देश की सुरक्षा में सीबीआई ओर रॉ का अध्यक्ष बना दिया जाए तो वह सूंघने और खाने की स्टाइल देखकर ही अपराधियों को पहचान लेंगे
इस शहर इंदौर में पूरे भारत से जो भी लोग आते हैं वह सराफा और राजबाड़ा जाते हैं इंदौर के पोहे की प्रसिद्धि पूरे देश में है
पर्यावरण बचाने के अभियान में क्रेटा धन वर्ग नाम की लड़की को बताया प्रेरणादाई मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने खुद को बताया उससे प्रेरित
कपिल सिब्बल के बयान को लेकर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कपिल सिब्बल से एनआरसी लागू करने पर उनसे पूछा किसने, उनकी वकालत कमजोर हो गई है, जो कानूनन होगा वह काम सभी मुख्यमंत्री करेगे, एनआरसी कानून और सीएए कानून इस देश को धर्म की भट्टी में जलाने वाले कानून है
शराब की दुकाने खोले जाने को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सभी आंकड़े उठाकर कर के देख लिए जाएं, पूरी तरह मिथ्या पूर्ण बातें की जा रही है, शराब दुकानों के पास अहाते शुरू करने का काम जो शिवराज सरकार ने किया था उससे तमाम महिलाएं शिवराज को श्राप देंगी
बीजेपी के प्रदर्शन पर बोले सज्जन सिंह वर्मा सत्ता की छटपटाहट बीजेपी नेताओं में दिखाई दे रही जो भी बीजेपी कर रही है वहां तक तथ्यहीन है, शिवराज सिंह चौहान के केंद्र में जाने को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कोई चमत्कार शिवराज केंद्र में भी करें जिससे वहां की सरकार चले जाए
सुमित्रा महाजन के 15 साल में माफियाओं पर कार्रवाई न करने की बात पर सज्जन सिंह वर्मा ने सुमित्रा महाजन को साधुवाद देते हुए कहा कि पिछले 15 साल में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है और उसी में ऐसे माफिया बनते हैं
इंदौर में एनआरसी और सीएए के विरोध में आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जब व्यक्ति की आवाज सुनी नहीं गई तो उन्होंने आत्मदाह करने का प्रयास किया है, ये कानून देश को तोड़ने वाले कानून है