कोरोना में पैरोल पर छूटे अपराधी अब मचाने लगे तांडव तो पुलिस भी करने लगी अब ई पेट्रोलिंग, डीआईजी इंदौर ने बताया की अपराधियों को जीपीएस के माध्यम से ट्रैक कर रही पुलिस
इंदौर
–इंदौर में क्राइम को रोकने पुलिस पेरोल ओर जमानत पर छूटे अपराधियों की करेंगी ई-पेट्रोलिंग
–इंदौर प्रदेश की आर्थिक राजधानी है, क्राइम का गढ़ कहा जाता है इंदौर को,पिछले कुछ दिनों ने कोरोना महामारी से क्राइम घटा था,अब पेरोल ओर जमानत मिले अपराधी तांडव करने लगे है।
ऐसे में पुलिस की चुनोती बढ़ गयी है,पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने में व्यस्त है और अपराधी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में जुटे है.
अपराधियों की पुलिस करेंगी ई-पेट्रोलिंग
बढ़ते अपराधों को लेकर इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने इंदोर पुलिस महकमे की मीटिंग में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर प्लनिंग की …
डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र बताते है कि पुलिस की चुनोती बढ़ गयी है…लॉक डाउन के साथ-साथ अपराधियों की निगरानी करनी है ऐसे में पुलिस अब अपराधियों के मोबाइल नंबर से हिसाब से लोकेशन ट्रेस करेंगी.
तीन से ज्यादा अपराध वाले अपराधियों पर पुलिस की नजर
पुलिस ऐसे अपराधियों पर नजर रखेगी जिन पर तीन से ज्यादा मामले दर्ज है…शहर में अपराध कंट्रोल रहे इसको लेकर पुलिस ने यह योजना बनाई है।
डीआईजी का कहना है कि पुलिस की चुनोती बड़ी है ,अब बिना ppe किट के अपराधियों को पकड़ना रिस्की है,अब जरूरत स्मार्ट पुलिसिंग की।
बाइट-हरिनारायण चारी मिश्र डीआईजी इंदौर