Rajasthan
कोलायत झझू रोड़ पर पाइप लाइन फूटी ,व्यर्थ बह रहा पानी, देखने वाला कोई नहीं
कोलायत से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर बह रहा है पानी ,। नायक भील युवा विकास समिति झझू अध्यक्ष चैनाराम नायक ने बताया कि झझू रोड पर पाइप लाइन फूटी हुई है । जिसमे लगातार पानी व्यर्थ बह रहा है जिसकी वजह से आगे सप्लाई में पानी पर्याप्त मात्रा में नही पहुंचता। जिससे आगे के गावो में पानी की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है ।
गर्मी आते ही लोग घरों में टैंकर डलवाने को मजबूर हो रहे हैं।उन्होंने जल्द ही व्यर्थ बह रहे पानी को बंद करने व सुचारू रूप से पानी की सप्लाई करने की मांग प्रशासन से की हैं ।
बीकानेर से रामलाल लावा की रिपोर्ट