क्षत्राणी का गुस्सा फूटा। महापौर को दि चेतावनी।
भाजपा पार्षद सरोज चौहान ने महापौर को दी चुनोती । सरे आम निगम कर्मी को थप्पड़ मारने वाले कांग्रेसी पार्षद पर कार्रवाई करके बताएं। सरोज चौहान ने कहा देखते बजाइए आगे क्या होगा। मेरे दिल मे दर्द को मैंने बयां किया। मैंने कुछ नहीं किया फिर भी मुझे और मेरे पति को 14 दिन जेल में रहना पड़ा। तब मेरी किसी ने मदद नहीं कि आज कांग्रेस सरकार का यह जलवा है कि सरे आम थप्पड़ मारने वाले पार्षद पर कार्रवाई नहीं हो रही है।