खजराना गणेश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की मन्नत मांगी, पूरी हुई तो सवा सौ किलो लड्डू चढ़ाए
जगन नाथ , भक्त, इंदौर
इंदौर के खजराना गणेश की ख्याति देश के कोने कोने में है और यहां पर दर्शन और मन्नत के लिए दूर दूर से भक्त आते है वही इंदौर के एक शख्स ने खजराना गणेश से एक अलग तरह की मन्नत मांगी थी भक्त ने खजराना गणेश ने मन्नत की थी कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने भक्त की मनोकामना पूरी होती ही भक्त ने खजराना गणेश को सवा सौ किलो लड्डू चढ़कर अपनी मनोकामनाएं पूरी की।
इंदौर के शहरवासियों की पहचान देश मे अलग रूप में होती है। और ऐसा ही एक और मामला सामने आया इंदौर के खजराना गणेश में जहां नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री बने की मन्नत पर भगवान को सवा सौ किलो लड्डूओ का भोग लगा कर अपनी मनोकामना पूरी की भक्त का नाम जगननाथ यादव है और इन्होंने भगवान से प्रार्थना की थी कि यदि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार से प्रधानमंत्री बने तो वह सवा सौ किलो लड्डू भगवान गणेश को चढ़ाएंगे और भक्त की मनोकामनाएं पूरी हुई तो भक्त जगननाथ ने खजराना गणेश को सवा किलो लड्डू का प्रसाद चढ़ाया ।
प्रधानमंत्री मोदी के लिए देश में कार्यकर्ताओं और आम आदमी ने अलग अलग तरह से मनोकामनाएं की ओर इंदौर के इस शख्स ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मनोकामनाएं की वही खजराना गणेश का नाम उस समय भी सुर्खियों में आया था जब बीजेपी के वर्तमान सांसद शंकर लालवानी ने चुनाव के दौरान खजराना गणेश पर चोला चढ़ा दिया था जिसके बाद शंकर लालवानी और मन्दिर के पुजारी पर अचार सहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज हो गया था वही एक बार फिर खजराना गणेश सुर्खियों में है।