Madhya Pradesh
खाद अधिकारी हैदर को कटनी से गिरफ्तार कर इंदौर लाई लोकायुक्त पुलिस, बैंक लाकर खुलवाए जाएंगे, 20 करोड़ की संपत्ति मिल चुकी है अब तक
एस एस भदौरिया डीएसपी लोकायुक्त
इंदौर की लोकायुक्त की टीम ने सोमवार के दिन कटनी में पदस्थ खाद आपूर्ति अधिकारी सलमान हैदर के तीन ठिकानो पर कार्यवाही की थी जहा कार्यवही के दौरान सलमान हैदर के यह से तकरीबन 20 करोड़ की चल अचल संपत्ति मिली थी जिसमे अलग अलग जगह कालोनियों में मकान दुकान फ्लेट के साथ कारे भी मिली थी तो वही जो बैंक लॉकर टीम को जाँच में यूनियन बैंक और एसबीआई के मिले थे उनकी जाँच कर लॉकरों को खोलने आज टीम अधिकारी सलमान हैदर को कटनी से अपनी हिरासत में लेकर इंदौर पहुंची और उसके बाद बैंक लेकर पहुंची जहा टीम को अपनी जाँच में एसबीआई बैंक में बड़ी मात्रा में जेवरात होने की जानकारी लगी जहा रात तक टीम लॉकरों की जाँच पूरी कर लेगी।