इंदौर
खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, अहमदाबाद से बस के ज़रिए इंदौर में आया 650 किलो मावा ट्रैवल एजेंसी पर ही ज़ब्त, दीवाली पर बनने वाली थीं इससे मिठाईयां
बाईट – मनीष स्वामी,खाद विभाग अधिकारी
इंदौर – दीपावली पर्व पर मावे से बनने वाली मिठाईयो को लेकर इंदौर में मावा अलग अलग राज्यों से आता हे लेकिन दीपावली के पूर्व जिला प्रसाशन की टीम दूषित मावे और मिठाइओ को लेकर भी कार्यवाही करती हे वही आज इंदौर खाद विभाग की टीम को सुचना मिली थी की भवरकुआं तीन इमली चौराहे के समीप उर्वशी ट्रेवल्स पर बस से दुसित मावा इंदौर आया हे जहा तुरंत खाद विभाग की टीम ने ट्रेवल्स पर पहुंचकर दूषित 650 किलो मावा और मिठाई को जब्त कर कार्यवाही की हे जब्त मावा अहमदाबाद से पहले बस के जरिये कोटा आया फिर मुरैना होता हुआ बस से इंदौर आया था।