खुद ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में बत्ती गुल, वो भी चार बार : इंदौर के एक कर्यक्रम में हुई मट्टी पलीद, सरकार के मंत्रीयों पर लगातार गिरती रही ‘बिजली ‘ , कुछ दिन पहले स्वाथ्य मंत्री के कार्यक्रम में भी हुई थी ऐसी ही फजीती
प्रदेश में बिजली कटौती पर रोज़ सरकार घिरी नज़र आती है और उनके मंत्री इसकी सफाई देते नज़र आते हैं , हद्द तो आज तब हो गयी की जब इंदौर में चल रहे खुद ऊर्जामंत्री के एक कार्यक्रम में चार बार लाइट चली गयी , इस भारी फजीहत की झेंप मिटने के लिए मंत्री जी ने ख़राब मौसम की दुहाई दी।
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह विधुत वितरण कम्पनी के कर्मचारियों और अधिकारियों के अधिवेशन के भाग लेने पहुचे थे , ऊर्जा मंत्री ने कहा अधिवेशन के मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को आश्वशन दिया है कि जल्द हो अधिकारी और कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाएगा ,वही प्रदेश में जिस तरह से बिजली को लेकर माहौल बनाया गया था उस पर भी स्पष्टीकरण देते हुए मंत्री ने कहा कि जल्द ही मेंटेनन्स के कारण बिजली जा रही है उन्हें दुरस्त कर लिया गया है वही सालो से डटे अधिकारियों पर ट्रांसफर की कार्रवाई क्यो नही होती है के सवाल पर प्रियवत सिंह ने कहा कि उन अधिकारियों की सूची बना ली गई है जल्द ही उन पर करवाई की जाएगी , वही प्रियवत सिंह ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी की जितनी भी मागे है उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा। मंत्री प्रियवत सिंह से आउट सोर्स कर्मचारियों से भी बात की ओर उनकी भी समस्या को जल्द हल करने का आश्वशन दिया वही अनुकम्पा नियुक्ति के कर्मचारियों से भी मुलाकात कर उनकी मांगों को भी पूरा करने की बात कही है।
अब इसे सरकार की फूटी किस्मत कहें या कुछ और की खुद उनके मंत्रियों तक के कार्यक्रम के बत्ती गुल हो जाती है , कुछ ही दिनों पहले स्वस्थ मंत्री तुलसी सिलावट के बैठक में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था।