Madhya Pradesh
खड़ी जम्मूतवी में लगी आग
इंदौर। से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन की पिट नंबर 5 पर मेंटेनेंस के समय कोच नंबर S6 के नीचे विद्युत लाइन के केबल में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग के कारण पिट पर खड़ी इंदौर जम्मू तवी एक्सप्रेस में आग लगने से बचाया गया यह आग पिट लाइन के नीचे विद्युत केबल के नीचे से जाने और उसने प्रॉपर सेफ्टी बॉक्स ना होने के कारण यह आग लगी है इस आग को ट्रेन के एसी कोच में रखें आग बुझाने वाले यंत्रों को निकाल कर आग को बुझाया गया और तत्काल प्रभाव से ट्रेन को पिट से हटाया गया जिससे ट्रेन में बड़ा हादसा होने से टल गया, अगर यह आग पिट पर खड़ी इंदौर जम्मू तवी एक्सप्रेस की कोच में लग जाती है तो रेलवे को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था।