गणतंत्र दिवस पर डिजिटल प्रस्तुति के लिए वतन मेरी पहचान है राष्ट्रीय गित बनाया
इंदौर – इंदौर डिजिटल जमाने मे कई तरह के अनोखे प्रयासों के बीच मे आशी पटेल व् उनके साथियों ध्वारा तैयार किया गया राष्ट्र भक्ति के उत्साह में यह राष्ट्रीय गीत जिस के बोल वतन मेरी पहचान है ये सिर्फ गीत ही नही बल्कि डिजिटल युग मे सभी को चुनोती देता हुवा यह सुंदर सा गीत है जिसको तैयार करने में करीब एक महीना लगा आशी पटेल ने बताया कि यह राष्ट्रभक्ति गीत वतन मेरी पहचान को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में यूट्यूब पर जारी किया गया द स्वराक्षम म्यूजिक ग्रुप एवं युवा संगीतकार शुभम खंडेलवाल जो की स्वयं के गीत लिखते गाते एवं कंपोज करते है आशी पटेल ने बताया कि उनके स्वयं का गाया हुआ राष्ट्रभक्ति गीत वतन मेरी पहचान को इंदौर की मशहूर कृष्णपुरा छत्री पर कोरियोग्राफर हर्षिता खंडेलवाल के नेतृत्व में नाच क्वींस’ ग्रुप की 8 युवा नृत्यांगना ने राष्ट्रभक्ति गीत को नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया जिसे यूट्यूब पर भी अपलोड कर इंदौर को नही पहचान दी है यह सभी नृत्यांगाएं कत्थक की नियमित साधक है गत 7-8 वर्षों से यह सभी इंदौर में ही अभ्यासरत है जिनमे आशी पटेल हर्षिता खंडेलवाल सलोनी जैन अपूर्वा गुप्ता देवांशी पटेल शालिनी चौहान इशिका जायसवाल एवं प्रतिमा अजमेरा जब इस सुंदर से नृत्य का वीडियो शूट किया जा रहा था तब काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी इस तरह के वीडियो शूट को सभी ने इन्हें काफी सराहा बहुत कम समय एवं सीमित संसाधनों में इंदौर के युवा कलाकारों द्वारा यह प्रयास किया गया उक्त गीत को यूट्यूब पर डालते ही 24 घंटों में लगभग 4000 लोगों द्वारा देखा गया।