गर्लफ्रेंड ने डिच किया तो 18 साल के लड़के ने लगा ली फांसी
अपनी दोस्त एक युवती ने बात क्या बंद कर दी तो इस बात का तनाव युवक ने ऐसा लिया कि आखिरकार उसने पहले इस बात की चर्चा अपने जीजा से की और वह काफी तनाव में चल रहा था, लेकिन परिजनों की लाख समझाइश के बाद भी युवक तनाव में था और उसने आज घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक के जीजा ने बताया कि उसकी दोस्ती एक लड़की से 4 साल पहले से थी लेकिन लड़की ने कुछ दिनों से बात बंद कर दी थी, इसी वजह युवक ने फांसी लगा ली फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के पंचम की फेल में रहने वाले 18 वर्षीय युवक कपिल गोठवाल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतक के जीजा ने बतलाया की कपिल की दोस्ती घर के पास में रहने वाली एक लड़की से 4 सालों से थी और रोज दोनों के बीच बात भी होती थी म्रतक उस लड़की से शादी करने वाला था लेकिन लड़की ने कुछ दिनों पहले ही बात करना बंद कर दिया था बस इस बात का तनाव कपिल को ऐसा ले डूबा कि उसने आखिरकार अपनी जीवन लीला अपने हाथों ही समाप्त कर ली ।
बाईट। विनोद म्रतक का जीजा