गांधीनगर रहवासियों से फिर पुलिस का संवाद शुरु, लॉकअप कांड के बाद हो गया था विराम
इंदौर के गांधीनगर थाने में पिछले दिनों युवक की मौत के बाद गांधी नगर पुलिस का वहां के रहवासियो से संवाद खत्म हो गया था वही पुलिस के प्रति जो सहानभूति रहवासियो में होना चाहिए वह भी खत्म हो चुकी थी।
अतः उसी सहानभूति को वापिस से पाने के लिए गांधी नगर पुलिस ने क्षेत्र के अरिहंत नगर में रहवासियो से संवाद का कार्यक्रम रखा जिसमे अरिहंत नगर में रहने वाले कई रहवासियो ने भाग लिया वही संवाद कार्यक्रम में रहवासियो से कई विषयों पर पुलिस से चर्चा की वही पुलिस ने भी रहवासियो के हर सवाल के सहजता से जवाब दिए वही पिछले दिनों जो घटना हुई उसको लेकर दुख भी व्यक्त किया और यही कारण था कि वहां के रहवासियो में पुलिस के भय और डर का माहौल बन गया था।
अतः उसी डर और भय को दूर करने के लिए गांधी नगर पुलिस ने जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया ,वही रहवासीयो ने पुलिस के सामने रात्रिव गश्त को लेकर सवाल किए वही क्षेत्र में बढ़ती चोरियों के लिए भी नाराजगी व्यक्त की फिलहल पुलिस ने रहवासियो की सभी समस्याओं को हल करने का आशवशन दिया ।वही नवागत थानां प्रभारी मीडिया के सवालों से बचते नजर आए ।