गीता भवन के सामने मंदिर के पास गिरा नोट पुलिस कॉन्स्टेबल का ही निकला, सीसीटीवी में हुआ खुलासा
दिनांक 17/04/2020 को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि गीता भवन स्थित मित्तल महिला एवं शिशु अस्पताल के गेट के सामने किसी अज्ञात व्यक्ति ने 500 रूपये का नोट फेंका है जिससे लोगो मे बडी आशंकाऐ फैल रही है इस सूचना पर मे निरीक्षक विनोद कुमार दीक्षित वहां पहुचा तथा अस्पताल के गेट पर पडे 500 रूपये के नोट को सुरक्षित तरीके से सुरक्षित तरीके से संरक्षित कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री युसुफ कुरैशी को बताया तो उन्होने इसे गंभीरता से लेने तथा आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरे देखकर तुरंक पता करने के निर्देश दिये ।
सीसीटीव्ही फुटैज कंट्रोल रूम जाकर देखते एक व्यक्ति जेब से पर्स निकालते दिखा जिसमे से उक्त नोट गिरना संभावित प्रतीत हुआ तथा पास ही एक गाडी दिखी जो कार क्रमांक MP -09 –CZ-8090 दिखी । उसके आधार पर पता करते उक्त व्यक्ति आर.825 प्रमोद कुमार थाना कुक्षी जिला धार का ज्ञात हुआ ।
पुछताछ मे ज्ञात हुआ वह आरक्षक अवकाश पर होकर मालवामील क्षैत्र मे निवास करता है तथा पत्नी की डिलीवरी हेतु अवकाश आया था पूर्ण लाकडाउन के चलते थाना तुकोगंज पर आमद दी है । वह अपनी पत्नि के प्रसव हेतु उक्त अस्पताल मे लाया था एवं गेट के बाहर निकलते हुऐ सामने मेडिकल स्टोर से दवाई हेतु पर्स से पैसे निकालते वक्त वह नोट गिर गया था ।
इस घटना के बाद सभी मीडियाकर्मियों तथा आसपास के लोगो को अनाउन्स कर समझाईश दी गई है कि बिना किसी ठोस साक्ष्य के अफवाहो पर ध्यान न दे तथा नही इस तरह के पूर्वाग्रह से ग्रसित ना हो कोई भी इस तरह की बात पता चलने पर पहले पुलिस को सूचना दे ताकि तथ्यो की सत्यता की जांच हो सके व अफवाहो से बचा जा सके ।