गुंडों के हवाले रहा देर रात शहर, चंदननगर व परदेसिपुरा में दो वारदातें हुई, एक में डंडों और पत्थर से तो दूसरे में तलवारों से हुए हमले
इंदौर में देर रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों मे मामूली विवादों के चलते दो युवकों पर डंडे और तलवारों से हमला कर दिया, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायल युवकों को उपचार के लिए एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहला मामला चंदननगर थाना क्षेत्र के प्रफुल टाकीज के पास बाइक से जा रहा युवक एक बच्ची से टकरा गया जिसके बाद आक्रोश में आए बच्ची के परिजनों ने तलवार मारकर युवक को घायल कर दिया बता जा रहा है युवक का नाम पीयूष चौरसिया है जो रेलवे एग्जाम की तैयारी कर रहा था फिलहाल घायल को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं दूसरा मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के मालवा मिल का है जहां अनिकेत नामक युवक पर तीन से चार युवकों ने डंडे और पत्थरों से वार कर घायल कर दिया बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले अनिकेत का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसी के चलते अनिकेत पर मोहल्ले में ही रहने वाले कुछ लड़कों ने हमला कर दिया फिलहाल घायल अनिकेत को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।