गृह मंत्री बाला बच्चन ने पत्रकार मारपीट मामले में तुरंत कार्यवाही व जाँच का आश्वासन दिया, जल्द हो सकती है पब मालिक की गिरफ़्तारी
भरती न्यूज़ संपादक नें गृह मंत्री से बात कर दोषियीं पर तुरंत कार्यवाही की माँग की
इंदौर। बुधवार तड़के इंदौर के विजयनगर स्थित पिचर्स पब में 4 पत्रकारों के साथ मारपीट के मामले में भारती न्यूज़, हमारी ज़िंदगी पत्रिका व अखबार के संपादक, राजस्थान समाचार पत्र हितकारी संघ के सचिव डॉ सौरभ माथुर नें प्रदेश के गृह मंत्री श्री बाला बच्चन से फोन पर बातचीत कर उन्हें घटना से अवगत कराया व पब संचालक की गिरफ्तारी की मांग की जिसपर गृह मंत्री ने पूरी घटना पर खेद जताते हुए तुरंत कार्यवाही व जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।
बता दें बुधवार तड़के 1 बजे इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में पिचर्स बार खुला होने की सूचना पर कवरेज करने गए पत्रकारों पर वहां के बाउंसरों नें हमला कर दिया जिसमें पत्रकवरों को चोट आई है।
पब मालिकों की बेखौफ़ गुंडागर्दी के नज़ारे पहले भी देखें जा चुकें हैं जिससे पूरी व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान लगता है।
वॉर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों पर आतंकवादी या दुश्मन भी हमला नहीं करते हैं तो फिर गौरक़ानूनी रूप से रात एक बजे तक पब खोल रहे संचालकों में इतनी हिम्मत कहाँ से आ गयी ये अपने आप में जाँच का विषय है।