गृहमंत्री बाला बच्चन ने प्रेस वार्ता कर किया माफिया राज के ख़िलाफ़ अब तक की कार्यवाही का बखान, बोले इतने सालों से पूर्व सरकार पाल रही थी माफिया, अब तक सब मिलाकर 1700 से अधिक माफियाओं पर कार्यवाही हो चुकी है
इंदौर – गृह मंत्री बाला बच्चन की प्रेस वार्ता
– माफिया राज को खत्म करने को लेकर की गई कार्रवाई की दे रहे जानकारी
– गृहमंत्री ने प्रदेश में पूर्व की भाजपा सरकार पर साधा निशाना
– मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को विरासत में गुंडो और अपराधों का राज मिला
– मध्यप्रदेश को भय मुक्त बनाने के लिए कई काम किये है..
– भाजपा सरकार में भू माफिया का कब्जा था
– भगवान की जमीन पर भी माफिया ने कब्जा कर लिया था..
हमने मंदिरों की करीब 200 एकड़ जमीन को मुक्त कराया है..
– हमने 11 तरह के माफिया को चिन्हित किया है, जिसकी शुरुआत हमने इंदौर से की है
– इंदौर में करीब 800 प्लाट धारको को मुख्यमंत्री प्लाट के दस्तावेज देंगे जिनका हक अभी तक नहीं मिला है
– कैलाश विजयवर्गीय ने राजनीति का स्तर गिराया है..
– माफिया पर कार्रवाई के लिए हमे भाजपा के सर्टिफिकेट की जरूरत नही है
– पूरे प्रदेश में अब तक
615 भू माफिया पर
694 शराब माफिया
150 मिलावट माफिया
65 सहकारी माफिया
149 वसूली माफिया के 1053 वाहनों को जप्त किया गया
– 1500 करोड़ की सरकारी भूमि को मुक्त कराया गया