ग्राम पंचायत चुनाव का शंखनाद, इंदौर कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक, 99% महिलाओं की नहीं लगाई जाएगी चुनावी ड्यूटी
इंदौर जिले में नगरीय निकाय व ग्राम पंचायत में चुनाव की हलचल शुरू हो गई है, चुनौती शुरुआती दौर में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में चुनाव को लेकर तमाम तैयारियों पर चर्चा के साथ ही अधिकारियों के दायित्व का भी बंटवारा किया गया इस मौके पर अधिकारियों का कहना था कि पंचायत चुनाव में 99% महिलाओं की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।
दरअसल नगरी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है जहां एक और नेता जनता के बीच में पहुंच रहे हैं वहीं दूसरी और अधिकारी चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं इसी को लेकर इंदौर के कलेक्टर कार्यालय पर स्टैंडिंग कमेटी के अधिकारियों की संयुक्त रुप से बैठक आयोजित की गई ,बैठक में कई मुद्दों पर अधिकारियों ने चुनाव को लेकर कई रणनीति तैयार की है इसी को लेकर यदि बात की जाए पंचायत चुनाव की तो पंचायत चुनाव में हमेशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पंचायत क्षेत्र में आने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षकों की भूमिका अहम रहती है लेकिन इस बार 99% महिला वर्ग को पंचायती चुनाव से दूर रखने की बात कही जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि कोई विशेष कार्य होने पर ही महिलाओं की ड्यूटी लगाई जाएगी अन्यथा उन्हें पूरे पंचायत चुनाव से अलग रखा जाएगा क्योंकि उनके भी अलग-अलग विभागों के कार्य हैं जैसे की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से लेकर स्वास्थ्य विभाग की कई महिलाएं हैं जो कि सीधे तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में काम करती हैं
बाईट- पंचायत चुनाव अधिकारी इंदौर