ग्राम पंचायत लखा में स्वाइन फ्लू की दस्तक एक और मरीज की जोधपुर में हुई मौत
फतेहगढ़. उपखंड की ग्राम पंचायत लखा में शुक्रवार को मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर में भर्ती अशोक कुमार गर्ग पुत्र तारा राम गर्ग उम्र 35 साल की स्वाइन फ्लू के कारण मौत हो गई जानकारी के अनुसार अभी तक कोई भी चिकित्सा कर्मी या चिकित्सा विभाग का कोई भी कर्मचारी लखा भाडली और आस-पास के गांव में नहीं पहुंचा है अगर समय रहते इन गांवों में स्वाइन फ्लू को काबू नहीं किया गया इस प्रकार की कई मौतें देखने को मिल सकती है फिलहाल देखना यह है कि चिकित्सा विभाग अपना कार्य करता है या नहीं गत महीने 2 जनवरी को लखा में एक महिला की स्वाइन फ्लू के भेंट चढ गई थी जिसकी मृत्यु मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर में हुई थी ऐसे में अगर समय रहते स्वाइन फ्लू पर काबू नहीं पाया जाता है तो इन गांव के साथ साथ संपूर्ण बसिया क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के भारी मात्रा में मरीज मिल सकते हैं क्योंकि भाडली में पिछले काफी समय से एएनएम का पद रिक्त है छोटी बड़ी मौसमी बीमारियों के लिए या तो जिला मुख्यालय जैसलमेर जो इन गांवों से 120 किलोमीटर दूर है या फिर बाड़मेर 100 किलोमीटर दूर है कहने को तो झिझनियाली पीएचसी हैं लेकिन स्वाइन फ्लू संबंधित की जांच के लिए किसी भी प्रकार के उपकरण पीएचसी में नहीं डॉक्टर ओम घासिल के अनुसार पिछले 15 वर्षों से पीएचसी में किसी भी प्रकार के उपकरण नहीं है ग्राम पंचायत लखा ग्रेनाइट जॉन होने के बावजूद यहां पर किसी भी प्रकार का सरकारी अस्पताल नहीं है हर तीसरे दिन यहां छोटे बड़े हादसे होते रहते हैं इनको या तो बाड़मेर रेफर किया जाता है या फिर जोधपुर नजदीक में कोई अस्पताल नहीं होने के कारण सीधा बड़ा हॉस्पिटल के लिए जाते हैं।