Madhya Pradeshइंदौर
घर घर जाकर मास्क और भोजन बांट रहीं महिला एसआईं, सी एम् ने भी फोन कर दी शाबाशी

Video Player
00:00
00:00
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने महिला अधिकारी नेहा जैन से लगातार पुलिस ड्यूटी के अलावा गरीबों की मदद हेतु फोन पर सीएम ने चर्चा कर तारीफ की थी जिसके बाद से महिला अधिकारी को अपनी ड्यूटी करने में ओर हिम्मत मिली थी जिसके बाद से ही महिला अधिकारी और स्टाफ अपनी ड्यूटी के अलावा उन गरीब बस्तियों में दिन-रात भोजन व रखरखाव कर है जहां पर संस्था या अन्य लोग भोजन देने नहीं पहुंचते.
आज फिर महिला अधिकारी नेहा जैन सीमा धाकड़ ने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपना फर्ज निभाते हुए गरीब बस्तियों में पहुंचकर बस्ती के लोगों को भोजन व मास्क वितरण कर स्वस्थ रहने की अपील की ताकि इन बस्ती में कोई भी आश्वस्त नहीं मिला है इसका लगातार पुलिस रखरखाव कर रही है
बाईट विजय सिसोदिया। थानां प्रभारी