Crime
चकुबाज़ी की घटना का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, अभियुक्त को रोकने में घायल हुए थे जवान
इंदौर। आज देर रात हुई चकुबाज़ी की घटना में अभ्युक्त पवन राह चलते लोगो को केंची मार रहा था , कल रात करीब साढ़े नौ बजे उसने रोहन पुत्र दिनेश राठिया को केंची मारी जिसकी खबर पुलिस को लगी तभी दो पुलिस जवान मनोज और प्रकाश ने उसे रात साढ़े दस बजे रोकने का प्रयास किया जिसमें अभियुक्त ने उन पर भी हमला कर दिया जिसकी वजह से वो घायल हो गए। अभियुक्त को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर किया गया है।
खबर के अनुसार आरोपी पवन नाइट्रावेट नशे का आदि है लेकिन एएसपी श्री मनीष खत्री ने ऐसी किसी जानकारी से इनकार किया है, पवन के घरवालों के हिसाब से उसकी मानसिक हालात ठीक नहीं है।
दोनो जवानों की बहादुरी के लिए एसपी सूरज वर्मा ने उन्हें इनाम देनें की घोषणा करि है।