चकुबाज़ों को पकड़ के निकल जुलूस, लगवाई उठक बैठक : जूनि इंदौर पुलिस की कार्यवाही
गुरुप्रसाद पाराशर एडिशनल एसपी इंदौर
इंदौर में चाकूबाजी की घटनाओं का अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर, क्षेत्र में निकाला गुंडा जुलूस, जहां पुलिस ने बदमाशों से उठक बैठक लगावा कर अपराध नहीं करने को लेकर माफी मांगते नजर आए बदमाश।
विगत पिछले दिनों जूनि इंदौर और थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते अतुल नामक युवक पर पास में ही रहने वाले भाइयों और उसके साथी ने चाकुओं से हमला कर दिया था, जिसमें अतुल बुरी तरह घायल हो गया था, जिस पर पुलिस ने धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर आज दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया वहीं बदमाशों पर पूर्व में भी कई अपराधिक रिकॉर्ड है।
इसी के चलते आम जनता में भय दिखाकर अवैध वसूली का काम करते थे,जिसको लेकर पुलिस ने क्षेत्र में दोनों ही बदमाशों का गुंडा जुलूस निकाला, जहां पर उठक बैठक लगावा कर बदमाश पुलिस से अपराध नहीं करने को लेकर माफी मांगते नजर आए, फिलहाल दोनों ही बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई भी करने जा रही है।