चप्पल से मनचले की कुटाई करती हुई महिला का वीडियो वायरल : इंदौर के द्वारकापुरी में लंबे समय से छेड़छाड़ का शिकार रही महिला ने मनचले को सबक सिखाया
Indore.चप्पलों से पिटाई करती हुई एक महिला का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के श्री राम नगर का बताया जा रहा है जहां मनचले युवक द्वारा आए दिन महिला को परेशान करने की बात सामने आ रही है।
दरअसल मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के श्री राम नगर में रहने वाली एक महिला एक मनचले की जमकर पिटाई की है, चप्पलों से पिटाई कर रही महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है, हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि महिला के घर के पास में रहने वाला एक मनचला युवक आए दिन उसे परेशान करता था इसके बाद महिला ने मनचले को सबक सिखाया और चप्पल निकाल कर सड़क पर उसकी पिटाई कर दी।
कई लोग यह तमाशा देख रहे थे, इसके बाद मनचले को पुलिस के सुपुर्द करने की भी जानकारी मिल रही है, हालांकि इस मामले में आला अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कोई शिकायत उन्हें प्राप्त नहीं हुई है लेकिन अगर महिला के साथ इस तरह की बदतमीजी की गई है और किसी भी तरह की शिकायत मिलेगी तो उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा कई बार हम आम जनता को जागरूक करने का प्रयास करते हैं कि कानून हाथ में लेने से पहले पुलिस को मामले की जानकारी जरूर दें जानकारी देने वाली महिलाओं का नाम गोपनीय रखा जाता है साथ ही डायल हंड्रेड जैसी कई ऐसी सुविधाएं हैं यहां तक कि पुलिस ने अपनी एक एप्लीकेशन भी बना रखी है जिस पर फरियादी घर बैठे ही शिकायत दर्ज कर सकता है, पुलिस ऐसे मामलों को गंभीरता से लेती है, हालांकि इस वीडियो के बारे में पता किया जा रहा है और पुलिस इस मामले में संज्ञान लेते हुए वैधानिक रूप से इस युवक के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
बाइट – बी.बी.एस परिहार एसीपी इंदौर