चमत्कार – सुबह पांच बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर के पट खुलते ही श्री चरणों में साक्षात बैठे दिखे अद्भुद रूप के गरुड़, पूजा अर्चना शुरू होने के बाद भी सर झुका के हाथ जोड़े जैसी मुद्रा में माता लक्ष्मी की गोद में बैठे रहे, विश्व के पांचवे घामी, देपालपुर स्थित 24 अवतार मंदिर में दिखा अद्भुद नज़ारा
देपालपुर से जे पी नगर कि रिपोर्ट
विश्व के पांचवे धाम 24 अवतार मंदिर में भगवान लक्ष्मीनारायण जी के वाहन गरुड़ स्वयं दर्शन देने के लिए पहुंचे।
कोरोनावायरस के चलते जहां देश में लाक डाउन चल रहा है मंदिरों के कपाट बंद है लेकिन ऐसे में कोई चमत्कार हो तो वह अपने आप में एक अनूठा उदाहरण है और ऐसे चमत्कार कहीं ना कही देश में आई कोरोनावायरस की विपत्ति को भगाने के लिए सक्षम होगी ।
आज वट सावित्री अमावस्या व शनिचरी अमावस्या भी है ऐसे मे हम आपको ले चलते हैं विश्व के पांचवे धाम 24 अवतार मंदिर जहां की भगवान लक्ष्मी नारायण शेषनाग की सैया पर विराजित है और माता लक्ष्मी उनके चरण दबा रही है आज जब 5 बजे मंदिर के कपाट खुले तो चमत्कार देखने को मिला जहां गरुड़ देवता विष्णु भगवान के चरणों में बैठे थे और जब पूजा की तो वे सीधे माता की गोद में चले गए और करीब 2 घंटे तक माता की गोद में ही बैठे रहे पंडितों का मानना है कि संकट के इस काल में भगवान लक्ष्मी नारायण के सवारी खुद चलकर आई है इससे लगता है कि देश में आया कोरोनावायरस जल्दी ही समाप्त होगा।
बाईट- चिन्टु वर्मा मंदिर ट्रस्ट सचिव
बाईट:- शिव शर्मा व्यवस्थापक