चाइना से आए कोरोना वायरस संदिग्ध की जांच ख़ुद करने पहुंचे इंदौर सीएमएचओ डॉ जाड़िया, जांच नेगेटिव, कल रात मुंबई से इंदौर की अपोलो डीबी सिटी में पहुंचा था चाइना का नागरिक, सुरक्षा की दृष्टि से सर्विलेंस पर रखा
इंदौर -आज शहर की अपोलो डीबी सिटी के रहवासियों ने चाइना से आए एक संदिग्ध को कोरोना वायरस के डर की वजह से घेर लिया तथा इंदौर की मेडिकल टीम को सूचित किया।
चूंकि पूरे देश के सभी मेडिकल ऑफिसर कोरोना वायरस के चलते हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं इसीलिए चाइना से आए संदिग्ध की सूचना मिलते ही इंदौर के सीएमएचओ डॉ प्रवीण ज़ाडिया खुद अपनी टीम के साथ अपोलो डीबी पहुंचे व संदिग्ध की जांच की ।
हालांकि जांच में वायरस की या अन्य बीमारी की कोई पुष्टि नहीं मिली है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्ध को सर्विलेंस पर रखा गया है, सीएमएचओ ने बताया की संदिग्ध से गहन पूछताछ भी की गई जिसमें उसके द्वारा उसके किसी भी रिश्तेदार या चाइना से आए हुए किसी भी मिलने वाले से किए हुए संपर्क के बारे में भी पूछा गया व आने वाले दिनों में खांसी नजला या बुखार जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत मेडिकल टीम को सूचित करने के लिए कहा गया है।
आज अपोलो डीबी सिटी के रहवासियों ने और इंदौर की मेडिकल टीम ने तत्परता से अपनी जिम्मेदारी निभाई ताकि इस घातक बीमारी को या इसके संदिग्धों को तुरंत जांच कर किसी भी प्रकार के खतरे से समय रहते निबट लिया जाए।