Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
CrimeMadhya Pradesh

चाकू की नोक पर नाबालिक से बलात्कार करने वाला आरोपी आजाद नगर पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर – थाना आजाद नगर के अपराध क्रमांक 167 / 19 धारा 376 (2) n 506 भादवी 5(l)/ 6 पास्को एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के आरोपी राजेश पिता प्रहलाद मेहरा उम्र 29 वर्ष निवासी शिव दर्शन नगर मूसाखेड़ी इंदौर जोकि चाकू की नोक पर नाबालिक लड़की से डरा धमकाकर बलात्कार करता था एवं जान से मारने की धमकी देता था आरोपी राजेश मेहरा अपराध घटित करने के बाद से डोर की गाड़ी चलाता था एवं अलग अलग जगह बदल का फरारी काटता था मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई राजेश मेहरा सुंद्रेल हॉट में डोर बेचने की नियत से खड़ा है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके तत्काल थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर डोर व्यापारी बनकर ग्राम सुंद्रेल के डोरो के हॉट बाजार पहुंचे जहां पर डोरो का मोल भाव करते एक मुखबीर के बताएं हुलिए के व्यक्ति घेराबंदी करके पकड़ा जिसकी जामा तलाशी लेते एक धारदार चाकू मिला जिसका लाइसेंस ना होने से विधिवत कार्यवाही कर जप्त किया गया आरोपी के द्वारा किया गया अपराध जघन्य प्रवृत्ति का है जिस कारण उसका घटनास्थल के आसपास रहने वाले रहवासियों में भय व्याप्त होने से आरोपी का जुलूस निकाला गया गिरफ्तार आरोपी को आज दिनांक-17/4/19 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया वर्तमान में आरोपी न्यायिकनिरुद्ध है उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिलीप कुमार पूरी उप निरीक्षक प्रियंका अलावा सहायक उपनिरीक्षक विक्रम सिंह आरक्षक2733 कल्लू राठौर आरक्षक 3486 अमित तिवारी सराहनीय भूमिका है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker