चार दिन से गायब अधेड़ की सर कटी लाश जंगल से मिली, सर अभी भी ढूंढ रही पुलिस, सिमरोल से गायब हो गया था व्यक्ति
इंदौर – 4 दिन से लापता एक अधेड़ व्यक्ति की सिमरोल के जंगल में सर कटी हुई लाश मिली जहां परिजन और पुलिस गुमशुदा व्यक्ति को 4 दिन से तलाश रहे थे जहां आज परिजन जब जंगलों में फिर से तलाशने पहुंचे तो उनको सर कटी लाश मिली घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल भिजवाया
सिमरोल थाना क्षेत्र के तलाई गांव में रहने वाला 41 वर्षीय गोवर्धन मौर्य पिछले 4 दिनों से अपने घर से लापता हो गया था जहां परिजनों ने गोवर्धन की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी तो वहीं परिजन भी अलग-अलग स्थानों पर गोवर्धन को तलाश रहे थे जब जंगल की तरफ़ गोवर्धन को तलाशने पहुंचे तो गोवर्धन की सर कटी लाश जंगल में पढ़ी मिली जहां पुलिस को सूचना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे फिलहाल में परिजनों ने कोई हादसा या कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं वहीं अब तक गोवर्धन का सर पुलिस को नहीं मिला है पुलिस को शिर्फ़ गोवर्धन का धड़ बरामद हुआ है पुलिस जंगल में म्रतक के कटे सर को तलाश रही है पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है