चाहे पूरा शहर बीमार पड़ जाए लेकिन ना, हम कतई नहीं सुधरेंगे – रानीपुरा के गंदे नाले को पार कर लोग पहुंच रहे दूसरे मोहल्ले जहां एक भी मरीज़ अभी तक नहीं है, कलेक्टर साहब जेल में डालिए ऐसे लोगों को को पूरे शहर की मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं
इंदौर – कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य अमला लाख जतन कर रहा है लेकिन जिस जगह से सबसे अधिक कोरोना पॉजिटीव मरीज मिल रहे है उस जगह को प्रशासन ने contenment ज़ोन कर दिया है लेकिन उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की मेहनत को पलीता लगाते कुछ लोग प्रतिबंधित क्षेत्र से निकल कर दूसरी ओर जा रहे है और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से कुछ नासमझ लोग पूरे इन्दौर को खतरे में डाल रहे है। (Corona patients in Indore moving out of containment areas)
इन्दौर जिला प्रशासन ने केरोना पॉजिटीव मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए रानीपुरा दौलतगंज , बम्बई बाजार जैसे क्षेत्रों को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया और इन क्षेत्रों के रहवसियो को एक जगह से दूसरी जगह जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है लेकिन जिस तरह से एक वीडियो सामने आया उससे अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह से लोग अपनी जान के साथ दुसरो की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं और जिस जगह का यह वीडियो है वह क्षेत्र रानीपुरा क्षेत्र के प्रेम सुख टाकीज का है और जिस रानीपुरा क्षेत्र के नाले को पार कर यह जा रहे है वह क्षेत्र पूरी तरह से प्रतिबंधित है अथवा जिस क्षेत्र कबूतर खाने में जा रहे है वहां अभी कोई मरीज नही मिला लेकिन जिस तरह से यह लोग नाला पार कर दूसरे क्षेत्र में जा रहे है उसे कई तरह की सम्भवना व्यक्त की जा रही है ।
जिस तरह से कई लोग इससे षड्यंत्र की निगाह से देख रहे तो क्या वाकई यह किसी का षड्यंत्र है जो यह प्रतिबंधित क्षेत्र से इस तरह चोरी छिपे भाग रहे है ?फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद अब प्रशासन किस तरह की मुस्तेदी करेगा यह देखने लायक रहेगा।
शॉट्स —