चुनाव पास आने पर सब खेल रहे हिंदू कार्ड : भाजपा के भगवा झंडा वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद कांग्रेस भी उतरी मैदान में, इंदौर में हर घर बांट रहे दीपक और झंडा, डब्बे पर लगी कमलनाथ की फोटो
इन्दौर में बीजेपी के द्वारा चैत्र नवरात्री के अवसर पर हर घर में भगवा पताका लहराकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने का दावा किया गया था उसी तर्ज पर अब शहर काँग्रेस द्वारा भी अपनी हिंदुत्ववादी छवि बनाने के लिये रामनवमी पर हर घर दीपक घर घर दीपक लगाने का संकल्प लिया है,शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल के अनुसार नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी पर प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. शास्त्रों मै लिखा है राम नवमी पर ही प्रभु श्री राम का जन्म हुआ था. राम नवमी को दीपावली की तरह ही मानने के उद्देश्य से कांग्रेस द्वारा हर घर दीपक घर घर दीपक के नारे के साथ इंदौर के हर वार्ड मै घर घर 11 दीपक का पैकेट का वितरण किया जा रहा है. इसके लिये विशेष रूप से दीपक बनवाए गए है और विशेष बॉक्स बनवाया गया है जिसमे दीपक के साथ ध्वजा भी दी जायेगी.
हर वार्ड के 500 घरों तक दीपक वितरण किया जायेगा और यह आयोजन इस साल की हर वर्ष निरन्तर जाती रहेगा,बता दे कि काँग्रेस द्वारा बांटे जाने वाले दीपक के पैकेट पर जिस तरह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का फोटो लगाया गया उससे यह लगता है कि आने वाले चुनाव को देखते हुए यह कार्य आयोजन किया जा रहा है ताकि अपने कम होते वोट प्रतिशत को बड़ा सके और दोबारा शहर ही नही प्रदेश में भी अपनी खोई हुई काँग्रेस की सरकार पा सके।
बाईट – विवेक खण्डलेवाल, कांग्रेस प्रवक्ता, इन्दौर