इंदौर की लसूड़िया पुलिस को एक चॉकलेट कम्पनी संचालक ने शिकायत की थी, कि कम्पनी के ही कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे रहे है। वही कम्पनी ने कुछ कर्मचारियों को चिन्हित करते हुए उनकी शिकायत भी की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपीयो को गिफ्तार कर उनकी निशानदेही पर भागीरथ पूरा क्षेत्र में एक मकान पर दबिश दी और दबिश के दौरान 70 से अस्सी लाख रुपये का माल पुलिस ने बरामद किया , वही पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि आरोपी कम्पनी ने जो माल लेकर जाते थे उसमे से आधा माल को अपने पास बचा लेते थे और लगातार इस तरह की शिकायत मिल रही थी। फिलहल पुलिस ने जांच कर आरोपीयो को पकड़ और उनसे पूछताछ की जा रही है।
Related Articles
चौकीदार ही चोर निकला, अब तक दस चोरियां करवाना कबूला, राजेंद्र नगर में सिलसिलेवार चोरियों कि तफ्तीश करती पुलिस ने किया खुलासा
February 20, 2020
इंदौर आईजी कार्यालय व जिला जेल में भी हुआ ध्वजारोहण, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
August 15, 2020