इंदौर की लसूड़िया पुलिस को एक चॉकलेट कम्पनी संचालक ने शिकायत की थी, कि कम्पनी के ही कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे रहे है। वही कम्पनी ने कुछ कर्मचारियों को चिन्हित करते हुए उनकी शिकायत भी की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपीयो को गिफ्तार कर उनकी निशानदेही पर भागीरथ पूरा क्षेत्र में एक मकान पर दबिश दी और दबिश के दौरान 70 से अस्सी लाख रुपये का माल पुलिस ने बरामद किया , वही पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि आरोपी कम्पनी ने जो माल लेकर जाते थे उसमे से आधा माल को अपने पास बचा लेते थे और लगातार इस तरह की शिकायत मिल रही थी। फिलहल पुलिस ने जांच कर आरोपीयो को पकड़ और उनसे पूछताछ की जा रही है।
Related Articles
सोयाबीन की फसलों पर कीड़ों के हमले से बचे कुछ एक किसान भी टूट रहे , सरकार से मदद की उम्मीद, देपालपुर से खास रिपोर्ट
August 26, 2020
दोस्त के हत्यारे तीन दोस्त गिरफ्तार, इंदौर में हुई युवक की हत्या में पुलिस ने पहले से ही चिन्हित तीन दोस्तों को उज्जैन से किया गिरफ्तार, रंजिश का बदला लेने के साथ इंदौर में जमाना चाहते थे सिक्का
March 27, 2021