मंडी में से डेढ़ लाख रुपयों भरा बैग उड़ाया , सीसीटीवी में चोर का साथ देते हुए दिखा एक बच्चा
सूरज वर्मा : एसपी, पश्चिम – इंदौर
इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की चोइथराम राम मंडी में एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की चोइथराम मंडी में कटहर व्यपारी राजेश मिश्रा का रुपयों से भरा बैग उठाकर ले गए ,घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक बच्चा और एक आदमी राजेश मिश्रा का रुपयों से भरा बैग उठाकर ले जा रहे है। तकरीबन पांच मिनट के अंदर दोनो ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया और फरार हो गई , बताया जा रहा है कि बेग में डेढ़ से दो लाख रूपयर रखे हुए थे और मंडी में आये दिन इस तरह की वारदात सामने आती है क्योंकि जो मंडी के गार्ड है वह अवैध वसूली में लगे रहते है जिसके कारण चोर आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। फिलहल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।