चोर कर रहे थे सिक्योरिटी एजेंसी में काम, पुलिस ने बैंकिंग कोड की मदद से ग्वालियर से धर दबोचा : सदर बाज़ार पुलिस की कार्यवाही
अजय वर्मा, थाना प्रभारी।
इंदौर के सदर बाजार पुलिस ने 22 सालों से दो चोरी के मामलो में फरारी काट रहे । वारन्टी को बैंकिंग कोड़ के आधार पर ट्रेसिंग कर ग्वालियर से धरदबोचा में सफलता हासिल की है । जोकि इंदौर में घटना को अंजाम देने के बाद से ही ग्वालियर में सिक्योरिटी एजेंसी में काम कर रहा था ।
इंदौर कि सदर बाजार पुलिस ने दो अलग अलग चोरी के मामलों में 22 सालों से फरार चल रहे हरि सिंह नामक व्यक्ति को धरदबोचा है । आरोपी थाना क्षेत्र में वाहन चोरी और मारपीट करने का मामले में फरारी काट रहा था पकड़ाया हरि सिंह को पुलिस ने बैंकिंग कोड के आधार पर पता ट्रेस किया तो आरोपी का पता ग्वालियर का निकला आला अधिकारी के निर्देश पर टीम गठित कर ग्वालियर के लिए रावाना की गई जहाँ आरोपी को धरदबोचा गया । पकड़ाए हरि सिंह ग्वालियर की सिक्योरिटी एजेंसी में काम कर कर रहा था फिलहाल पुलिस आरोपी को ग्वालियर से पकड़कर इंदौर ले आई है जिससे अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।