National News
जम्मू के पुलवामा में हुआ CRPF के काफिले पर हमला, 18 जवान शहीद
- इस फिदायीन हमले में आईईडी ब्लास्ट के जरिए सैनिकों से भरी एक बस को निशाना बनाया गया
- हमला जैश के आतंकी वकास कमांडो ने किया, वह मई 2018 में सेना के एनकाउंटर में बच निकला था
- उड़ी के सैन्य मुख्यालय पर सितंबर 2016 में हमला हुआ था, इसमें 19 जवानों के शहीद होने के बाद सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी
- अक्टूबर 2001 में कश्मीर विधानसभा और जनवरी 2004 में सुरक्षा बलों के काफिले पर भी इसी तरह हमला हुआ था
श्रीनगर. जम्मू से श्रीनगर जा रही सीआरपीएफ की 70 गाड़ियों के काफिले पर कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने फिदायीन हमला कर दिया। हमले में 20 जवान शहीद हो गए, 20 घायल हैं। इस काफिले में 2500 जवान शामिल थे। जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। जैश के आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो ने दोपहर 3:15 बजे यह फिदायीन हमला किया। उसने एक गाड़ी में विस्फोटक भर रखे थे। जैसे ही सीआरपीएफ का काफिला लेथपोरा से गुजरा, आतंकी ने अपनी गाड़ी जवानों से भरी बस से टकरा दी। अक्टूबर 2001 में कश्मीर विधानसभा और जनवरी 2004 में सुरक्षा बलों के काफिले पर भी इसी तरह हमला हुआ था। पुलवामा के काकापोरा का रहने वाला आदिल 2018 में जैश में शामिल हुआ था।