जय वीर देवेंद्र – शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा
इंदौर/मध्यप्रदेश
शहीद कभी मरता नही, स्मृतियों में अमर हो जाता हैं।
–शहीद देवेंद्र चन्द्रवंशी को इंदौर पुलिस ने दी यादगार श्रद्धांजलि।
–अरबी,इंग्लिश और हिंदी भाषा में दी श्रदांजलि।
–वीर योद्धा तो चले गए अंनत यात्रा में,लेकिन उनकी बहादुरी और उनके हिम्मत को पुलिस के साथ मिलकर इंदौर के कलाकार वाजिद खान ने अपने कला के माध्यम से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
— शहीद हमारे स्मृतियों में हमेशा जिंदा रहता है हमेशा कायम रहता है हमेशा जीवंत रहता है आज हमारे बीच हमारे साथी श्री देवेंद्र चंद्रवंशी की याद में स्मृति में एक विशेष स्टोन आर्ट का आयोजन किया गया यहां के एक कलाकार जावेद के और उनकी टीम द्वारा उनकी कृति को बिखेरा गया उनकी कला के माध्यम से जीवंत किया गया और सभी ने इस माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी 3D आर्ट से उनकी तस्वीर उनकी कलाकृति उनका चेहरा उभरा हुआ बिल्कुल साफ दिखता है स्टोन आर्ट के माध्यम से अपने एक साथी को इस माध्यम से श्रद्धांजलि देने का एक छोटा सा प्रयास है पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों ने इस माध्यम से शहीद देवेंद्र चंद्रवंशी को सच्ची श्रद्धांजलि दी।
बाईट – वाजिद, चित्रकार
बाइट–हरिनारायणचारी मिश्र
डीआईजी इंदौर