कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है मुख्यमंत्रियों से लेकर वरिष्ठ अफसर नेता तक इसकी चपेट में आ रहे हैं, राजस्थान के जलदाय विभाग में कार्यरत मुख्य अभियंता ग्रामीण श्री रामकरण मीणा की भी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आ गई, आपको बता दें की मुख्य अभियंता आर के मीणा कल तक कार्यालय में सुचारू रूप से कार्य कर रहे थे जिनको ठेकेदार संघ ने परसों ज्ञापन भी दिया था, खबर आने के बाद जलदाय विभाग के मुख्यालय जल भवन में सन्नाटा पसर गया है और पूरी की पूरी भी खाली करा ली गई है, फिलहाल मुख्य अभियंता श्री आर के मीणा को घर में ही आइसोलेट किया गया है।
Related Articles
अब नहीं सुनेगा जयपुर ‘ कैलाश ‘ की दहाड़ : नाहरगढ़ जैविक उद्यान में बब्बर शेर की मौत से सब स्तब्ध
October 18, 2020
राजस्थान के बागी विधायकों को 3 दिन की राहत:हाईकोर्ट अब 24 जुलाई को फैसला सुनाएगा, तब तक स्पीकर पायलट खेमे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकेंगे
July 21, 2020
जयपुर में पकडे 22 करोड़पति जुआरी , ऑडी बीएमडब्लू जैसी महंगी गाड़िओ से आकर खेल रहे थे जुआ, आईपीएल मैच में करोड़ों का सट्टा लगाने की थी तयारी, जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र के बालाजी पैराडाइज़ में चल रही थी जुए और अय्याशी की महफ़िल , दो लाख नगद , दर्जन लक्ज़री कारें , करीब दो दर्जन मेहेंगे मोबाईल भी बरामद
April 5, 2021
Check Also
Close