जाते जाते भी छक्का मार गए डीआइजी मिश्रा – उनके कुशल नेतृत्त्व में मात्र 27 घंटे में मिल गया इंदौर से अप्रहत बालक
इंदौर। परसों डीआइजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने इंदौर से विदाई ली, उन्होंने शहर की कमान रुचि वरदान को सौपी और साथ मे सौंपी एक बड़ी कामयाबी।
रविवार की शाम शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र से अपहरण किये गये मासूम अक्षत को पुलिस ने बरामद कर लिया था, जिसे डीआईजी के कुशल नेतृत्त्व और एस पी अवधेश गोस्वामी, एस पी यूसुफ कुरेशी, सी एस पी हरीश मोटवानी व अन्य अफसरों के सजग प्रयासों से मात्र 27 घण्टे में ही बरामद कर किया गया , पुलिस की ये कामयाबी उन सब के मुँह पर एक करारा तमाचा है जो कहते हैं कि पुलिस कुछ नही करती।
500 से अधिक cctv फुटेज, दो दर्जन से अधिक काल डीटेल और कई संदिग्धों से कड़ी पूछताछ के बाद ऐसा कड़ा शिकंजा कसा की मारे डर के अपहरण कर्ता बालक को बिना कोई खरोच दिए सागर में पुलिस थाने के पास छोड़ भागे।
इस कामयाबी से माँ बाप को तो मानो साक्षात भगवान की तरह इंदौर पुलिस ने अपने खोए हुए बच्चे से मिलाया साथ ही में पुरे प्रदेश में इंदौर पुलिस की वाहवाही हो रही है जिसके लिए डीआइजी मिश्रा व पूरी इंदौर पुलिस बधाई के पात्र है।