Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
CrimeMadhya Pradeshइंदौर

जावेद हबीब के सलून्स पर पहुंची करणी सेना, जड़े ताले, बोले जो महिलाओं के सर पर थूकता है उसे पूरे देश में नहीं चलाने देंगे धंधे, बंद होंगे सभी आउटलेट्स

 

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला हेयर स्टाइलिस्ट की कथित हरकत पर अब बवाल मच गया है। दरअसल आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक हेयरस्टाइल ने खुले मंच पर पानी की कमी की बात कहकर महिला के बाल संवारते वक्त उनके सिर पर थूंक दिया था ,जिसके चलते अब विवाद खड़ा हो गया है।इंदौर के बीजेपी विधायक ने 48 घंटे में जावेद हबीब के पुरे प्रदेश में सभी प्रतिष्ठान बंद करने की धमकी दे डाली वहीं उसके बाद विधायक के समर्थन में करणी सेना ने भी विरोध शुरू कर दिया है।

दरअसल, हाल ही रिलीज हुई राजस्थानी मूवी टर्टल की तर्ज पर हबीव नामक हेयर स्टाइलिस्ट ने एक पुरूष की बजाय महिला के सिर पर थूका है जिसके चलते बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कल एक वीडियो वाइरल कर अपना विरोध जताया था, बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने साफ तौर पर इंदौर के पुलिस और प्रशासन से महिला के सिर पर थूंकने वाले वायरल वीडियो पर कड़ी आपत्ति लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

बता दें कि जावेद हवीब नामक हेयरस्टाइल के आरएनटी मार्ग और विजय नगर सहित इंदौर के अन्य स्थानों पर हेयर सेलून व स्पा है।बीजेपी विधायक ने महिला के सिर पर थूंकने वाले वीडियो के सामने आने के बाद कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले 48 घण्टे में जावेद हबीब अपने प्रतिष्ठान बंद कर ले नही तो कड़ी कार्रवाई होगी।

विधायक के विरोध के बाद अब करणी सेन भी जावेद हबीब के विरोध में सड़को पर उतर आई है और बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ताओ ने हेयरस्टाइल जावेद हबीब के विजयनगर स्थित आउटलेट पर पहुंचकर जमकर प्रदशन किया और आउटलेट पर  ताले लगा दिए, वहीं करणी सेना ने संकल्प लिया है की जावेद हबीब के पुरे प्रदेश में कही भी प्रतिष्ठान नहीं चलने देंगे और ऐसे लोगो की आर्थिक कमर तोड़कर इनके ब्रांड को ख़त्म कर इसको मुँह तोड़ जवाब देंगे, जहा भी आउटलेट चालू दिखे उसे तोड़ देंगे वही प्रशाशन को एक आवेदन देखा इसे बंद करने की मांग भी करंगे।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker