Madhya Pradesh
जिला कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को एक दिन के लिए रिमांड पर पुलिस के हवाले किया।
विशाल बोराडे , वकील , इंदौर
इंदौर जिला कोर्ट में धोखाधड़ी के एक आरोपी को एक दिन की रिमांड पर पुलिस के हवाले किया , बताया जा रहा है कि आरोपो जितेंद्र बोराडे ने फर्जी दस्तवाज़े तैयार कर मामा की सम्पत्ति को हथियाने का षड्यंत्र कर आयकर और पेन कार्ड सहित कई दस्तावेज तैयार किये , लेकिन आरोपीयो की चाल सुभाष होल्कर के परिजनों ने पकड़ ली और इसकी शिकायत छत्रीपुरा पुलिस को की छत्री पूरा पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपीयो को गिफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहाँ से कोर्ट ने छत्री पूरा पुलिस को एक दिन के रिमांड।