rajsthan
जिला प्रमुख सुशीला सींवर के पिता का निधन
बीकानेर (रामलाल लावा ) जिला प्रमुख सुशीला सींवर के पिता केसराराम सियाग का बीती रात्रि को आकस्मिक निधन हो गया। रात को अचानक दिल में दर्द उठने के लिए कारण परिजन पीबीएम हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उनका करीबन 3 बजे निधन हो गया। कांग्रेस नेता ओमप्रकाश सियाग ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रमुख सुशीला सींवर के पैतृक गांव कपूरीसर जो कि लूनकरणसर तहसील में है जहां उनका आज 11 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।